Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो देश एटम बम बना सकता है वो पाकिस्‍तान वेंटिलेटर भी बना सकता है', जानें Twitter पर इसका जवाब

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2020 07:47 AM (IST)

    पाकिस्‍तान की महिला पत्रकार ने एक एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि लेकिन पाकिस्‍तान ने एटम बम भी तो बाहर से ही मंगाया था ना।

    'जो देश एटम बम बना सकता है वो पाकिस्‍तान वेंटिलेटर भी बना सकता है', जानें Twitter पर इसका जवाब

    इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की एक महिला पत्रकार नायला इनायत ने प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। यह वीडियो पाकिस्‍तान के एक चैनल पर चल रही डिबेट का हिस्‍सा है जिसमें इमरान खान के को बोलते हुए दिखाया गया है। इसमें इमरान खान ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्‍या के मद्देनजर दवाइयां समेत जरूरी मेडिकल इक्‍यूपमेंट्स विदेशों से मंगवाने पड़ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने ये भी कहा कि ये सब चीजें पाकिस्‍तान में भी बन सकती थीं, इनमें कोई रॉकेट सांइस नहीं है। जो देश एटम बम बना सकता है उसके लिए वेंटिलेटर जैसी चीजों को बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन पाकिस्‍तान की बदकिस्‍मती रही है कि इस पर कभी किसी ने ध्‍यान ही नहीं दिया। यदि दिया होता तो आज ये सब कुछ हमें बाहर से नहीं मंगाना पड़ता। इमरान खान के इस बयान के जवाब में नायला इनायत ने लिखा कि कि लेकिन पाकिस्‍तान ने एटम बम भी तो बाहर से ही मंगाया था ना।

    नायला ने इमरान और समूचे पाकिस्‍तान पर जो कमेंट किया है उस पर न जाते हुए पहले इमरान खान के ही बयान पर तवज्‍जो देनी जरूरी हो जाती है। हकीकत तो ये है कि ये बयान देते समय इमरान खान ये भूल गए कि उनकी सरकार पाकिस्‍तान में दो वर्ष पूरा करने वाली है। इस दौरान पाकिस्‍तान में इतिहास की सबसे अधिक मंहगाई देखी है। अफसोस की बात ये भी है कि पाकिस्तान के बलूचिस्‍तान में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बेहद खराब हैं। इस बात को खुद पीएम ने अपने संबोधन में माना था।

    उन्‍होंने ये भी माना था कि वहां पर इन स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का अभाव है। इसके अलावा यही हाल गिलगिट बाल्टिस्‍तान का भी है। कोरोना वायरस के तेजी से पांव पसारने के बाद इमरान कह रहे हैं कि जो देश एटम बम बना सकता है वो वेंटिलेटर आसानी से बना सकता है। लेकिन अफसोस की बात है कि इन दो वर्षों में उन्‍होंने केवल अपनी आर्थिक बदहाली का रोना रोने के अलावा और कुछ नहीं किया। यदि ऐसा होता तो पाकिस्‍तान के जिन प्रांतों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बदत्‍तर हैं उन्‍हें वो दुरुस्‍त कर चुके होते।

    ये भी पढ़ें:- 

    हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर रोक लगाने के बाद क्‍या पाकिस्‍तान कोविड-19 मरीजों पर करेगा इसका इस्‍तेमाल?
    अब भविष्‍य में दिखाई देने वाले इन पांच बदलावों के लिए हो जाएं तैयार, बदल जाएगा काफी कुछ

    मुश्किल घड़ी में दुनिया के कई देशों के लिए संकटमोचन बना भारत, हर कोई कर रहा सलाम 

    पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के तीन अलग-अलग टाइप, शोध में हुआ खुलासा