जिंबाब्वे के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति मुगाबे को चेताया
सेना प्रमुख ने कहा कि अगर मुगाबे ऐसा नहीं करते हैं तो सेना को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा।
हरारे, एफपी। जिंबाब्वे के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को चेतावनी देते हुए प्रमुख नेताओं की बर्खास्तगी पर रोक लगाने के लिए कहा है। सेना प्रमुख ने कहा कि अगर मुगाबे ऐसा नहीं करते हैं तो सेना को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा। सेना की इस चेतावनी के बाद पूरे देश और सत्तारूढ़ पार्टी में उथल-पुथल मच गई है।
मुगाबे (93) ने हाल में उपराष्ट्रपति एमरसन मनांगवा समेत कई नेताओं को बर्खास्त कर दिया था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुगाबे ने उपराष्ट्रपति को इसलिए बर्खास्त किया क्योंकि मुगाबे अपनी पत्नी ग्रेस को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे। मनांगवा और ग्रेस राष्ट्रपति मुगाबे की जगह लेने के लिए एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं।
सेना प्रमुख जर्नल कांन्सटैनटिनो चिवेंगा की चेतावनी के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी मूवमेंट फार डेमोक्रेटिक चेंज के नेता गिफ्ट चिमानिकिरे ने देश में असैन्य शासन की मांग की है। उन्होंने कहा, 'कोई भी तख्तापलट नहीं चाहता। हालांकि मैं यह नहीं कह रहा कि सेना तख्तापलट करेगी। लेकिन अगर सेना हस्तक्षेप करती है तो यह देश के हित में नहीं है।' मालूम हो कि मुगाबे के साथ मनांगवा और चिवेंगा ने देश को ब्रिटेन से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।