Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्‍यांमार मुद्दे पर सुरक्षा परिषद को विवरण देंगे संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 12:50 PM (IST)

    म्‍यांमार हिंसा और रोहिंग्‍या मुद्दे के हालात के बारे में संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख की ओर से सुरक्षा परिषद को अवगत कराया जाएगा।

    म्‍यांमार मुद्दे पर सुरक्षा परिषद को विवरण देंगे संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख

     

    संयुक्‍त राष्‍ट्र (रायटर्स)। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस गुरुवार को म्‍यांमार हिंसा के बारे में सुरक्षा परिषद को सार्वजनिक तौर पर अवगत कराएंगे जिसे 15 सदस्‍यीय संस्‍था पर सात देशों द्वारा मीटिंग के आग्रह के बाद उन्‍होंने ‘जातीय सफाया’ के तौर पर उल्‍लेख किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वीडन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, मिस्र, सेनेगल और कजाकिस्‍तान ने मीटिंग का आग्रह किया था। राजनयिकों ने बताया, गुरुवार को सार्वजनिक बैठक की तैयारी के पहले मंगलवार को संरा राजनीतिक मामलों के प्रमुख जेफ्रे फेल्‍टमैन काउंसिल से इस मामले पर वार्ता करेंगे।

    करीब 436,000 रोहिंग्‍या मुसलमानों ने म्यांमार से जान बचाकर बांग्‍लादेश में शरण ली। उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस ने कहा, अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप चाहते हैं कि इस हिंसा को खत्‍म करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से मजबूत कार्रवाई करे। रोहिंग्‍या संकट शुरू होने के बाद से बंद दरवाजे के पीछे परिषद दो बार मिल चुकी है और इस माह के शुरुआत में प्रेस को स्‍टेटमेंट जारी करते हुए हालात की निंदा की गयी और म्‍यांमार से इस हिंसा को समाप्‍त करने का आग्रह भी किया गया।

    सुरक्षा परिषद सुरक्षा परिषद के रिजाल्‍यूशन के लिए पक्ष में नौ वोट चाहिए और रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन व फ्रांस से वीटो नहीं चाहिए।

    म्‍यांमार ने इस माह के शुरुआत में कहा था कि वह वीटो पावर चीन और रूस के साथ सुरक्षा परिषद के किसी कार्रवाई से म्‍यांमार की सुरक्षा सुनिश्‍चित कराने को लेकर बात कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों पर सुप्रीम कोर्ट में नयी याचिका दायर