Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिंग्या पर किया वीडियो पोस्‍ट, छिन गया मिस म्‍यांमार का ताज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 Oct 2017 09:31 AM (IST)

    म्‍यांमार के रखाइन प्रांत में भड़की हिंसा के बाद से लगभग पांच लाख रोहिंग्या मुस्लिमों को देश छोड़कर बांग्लादेश भागना पड़ा है।

    रोहिंग्या पर किया वीडियो पोस्‍ट, छिन गया मिस म्‍यांमार का ताज

    यंगून, एएफपी। म्यांमार के रखाइन में पिछले दिनों हुई हिंसा के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को दोषी ठहराते हुए वीडियो पोस्ट करना मिस म्यांमार को महंगा पड़ गया। उनसे म्यांमार सुंदरी का ताज छिन गया। मिस ग्रैंड म्यांमार श्वे इयान सी ने पिछले हफ्ते फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर रोहिंग्या मुस्लिमों पर आरोप लगाया था कि वे मीडिया में अभियान चला खुद को प्रताडि़त बता पूरे विश्व को गुमराह कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में श्वे कैमरे पर बोलती दिख रहीं हैं। इसके साथ कई लोगों के चेहरे पर घाव, नंगे बच्चों के साथ अराकन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो के स्क्रीन शॉट भी दिखाए गए हैं।

    मिस म्यांमार के आयोजक संगठन ने श्वे के फेसबुक पोस्ट का जिक्र किए बगैर कहा कि अनुबंध के नियम तोड़ने पर उनसे उनका खिताब वापस लिया जा रहा है। वहीं सी ने इसके जवाब में फेसबुक पर लिखा कि उन पर लगाए सारे आरोप झूठे हैं। उनका खिताब रोहिंग्या मुस्लिमों पर टिप्पणी के लिए छीना गया है।

    उल्लेखनीय है कि गत 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से लगभग पांच लाख रोहिंग्या मुस्लिमों को देश छोड़कर बांग्लादेश भागना पड़ा है। इस घटना के लिए पूरे विश्व ने म्यांमार की कड़ी निंदा की है। वहीं म्यांमार सरकार का कहना है कि सेना ने रोहिंग्या मुस्लिमों की ओर से पुलिस थाने पर किए गए हमले के जवाब में कार्रवाई की थी।

    यह भी पढ़ें: पैडक की गर्लफ्रेंड से मिलेगी लास वेगास हमले की वजह!