Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्‍ड ट्रंप उत्‍तर कोरिया को घेरने एशियाई दौरे पर निकले, जापान है पहला पड़ाव

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 04 Nov 2017 12:33 PM (IST)

    रविवार को दोपहर 71 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति और 63 वर्षीय शिंजो आबे जापानी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हिडेकी मत्सुयामा के साथ गोल्फ खेलेंगे।

    डोनाल्‍ड ट्रंप उत्‍तर कोरिया को घेरने एशियाई दौरे पर निकले, जापान है पहला पड़ाव

    रायटर, होनोलुलु। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने 12 दिनों के एशियाई दौरे पर निकल चुके हैं। ट्रंप रविवार को जापान पहुंचेंगे। जापान पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह योकोटा एयरबेस पर अमेरिकी और जापानी फोर्स को संबोधित करेंगे। ट्रंप का मकसद यहां उत्‍तर कोरिया के खिलाफ जापान को अपने साथ मिलकाकर एक संयुक्‍त मोर्चा तैयार करने पर होगा। उत्‍तर कोरिया परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर लगाम नहीं लगा रहा है, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ता जा रहा है।

    ट्रंप के इस दौरे से पहले ही अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान भी भरी है। यहां एक खास बात और है। वह ये है कि ट्रंप इस दौरान वियतनाम और फिलीपींस भी जा रहे हैं। ये दोनों ही देश चीन के विरोधी उन गुटों में शामिल हैं जो दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करते आए हैं। लेकिन ट्रंप का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान जापान के साथ-साथ चीन को अपने मोर्चे में उत्‍तर कोरिया के खिलाफ शामिल करने पर होगा। शायद इसीलिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति की इस यात्रा का पहला पड़ाव जापान ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान दूतावास के संचार और सांस्कृतिक विषयक अधिकारी तेकेहीरो शिमादा ने बताया कि रविवार को दोपहर 71 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति और 63 वर्षीय शिंजो आबे जापानी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हिडेकी मत्सुयामा के साथ गोल्फ खेलेंगे। बता दें कि 60 साल पहले जून 1957 में आबे के पिता तत्कालीन प्रधानमंत्री नोबुसुके किसी ने भी बर्निंग ट्री गोल्फ कार्से में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर के साथ गोल्फ खेला था।

    ट्रंप ने कहा है कि वह पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस में एक दिन और रुकेंगे। व्हाइट हाउस से शुक्रवार को रवाना होने से कुछ देर पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस अहम सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी एशिया यात्रा को एक दिन के लिए और बढ़ा रहे हैं। वार्षिक पूर्वी एशिया सम्मेलन एंजिल्स शहर में होना है जिसमें भारत, रूस और चीन समेत 10 आसियान देशों के नेता भाग लेंगे।

    बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप का एशियाई देशों का दौरा जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश (1992) के बाद किसी अमेरिकी राष्‍ट्रपति का सबसे लंबा दौरा है।

    यह भी पढ़ें: शुरू हो गया ट्रंप का एशियाई दौरा, उत्तर कोरिया को मिल सकता है कड़ा संदेश