Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा ने अपने अगले मिशन के उपनाम के लिए मांगे सुझाव

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 10:07 AM (IST)

    अपने न्यू होराइजंस मिशन के अगले फ्लाईबाई डेस्टिनेशन के उपनाम के लिए लोगों को किया आमंत्रित....

    नासा ने अपने अगले मिशन के उपनाम के लिए मांगे सुझाव

    वाशिंगटन (प्रेट्र)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने न्यू होराइजंस मिशन के अगले फ्लाईबाई डेस्टिनेशन के लिए लोगों से कोई उपनाम सुझाने को कहा है। फ्लाईबाई डेस्टिनेशन हमारी सौर प्रणाली के बाहरी किनारे पर स्थित एक छोटी और बर्फ में जमी हुई दुनिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाईबाई डेस्टिनेशन उस गंतव्य को कहते हैं, जिससे होते हुए कोई अंतरिक्ष यान गुजरता है। प्लूटो से 1.6 अरब किलोमीटर दूर और पृथ्वी से 6.5 अरब किलोमीटर दूर स्थित ‘द कुइपर बेल्ट ऑब्जेक्ट’ (केबीओ) इस समय ‘(486958) 2014 एमयू69’ नाम से जाना जाता है। न्यू होराइजन्स यान एक जनवरी, 2019 को एमयू69 को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ जाएगा।

    नासा के अधिकारी थॉमस जुरबुकेन के मुताबिक, हमें इस खोज के उत्साहपूर्ण मिशन में लोगों को शामिल करके खुशी हो रही है। मिशन से जुड़े अधिकारी एलेन स्टर्न ने कहा कि एमयू69 के साथ हमारा करीबी संपर्क इस मिशन की उल्लेखनीय गाथा में एक और अध्याय जोड़ देगा। उन्होंने कहा कि मिशन से जुड़े लोग जनता द्वारा इस लक्ष्य के लिए उपनाम चुनने में अपनी मदद करने को लेकर उत्साहित हैं।

    यह भी पढ़ें : चीनी धरती से अमेरिका ने की 'इंडो-पैसिफिक' की पैरोकारी