Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल पर शहर के डिजाइन से जुड़ी प्रतियोगिता एमआइटी ने जीती

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 06:38 PM (IST)

    एमआइटी की टीम ने अपने डिजाइन में कुछ गुंबदाकार प्राकृतिक आवासों का निर्माण किया। हर आवास में करीब 50 लोग रह सकते हैं।

    मंगल पर शहर के डिजाइन से जुड़ी प्रतियोगिता एमआइटी ने जीती

    बोस्टन, प्रेट्र : अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के इंजीनियरों और आर्किटेक्ट की टीम ने मंगल ग्रह पर भविष्य के शहर की डिजाइन तैयार करने की प्रतियोगिता जीत ली है। इसके तहत ऐसे शहर का डिजाइन तैयार करना था जो लाल ग्रह के वातावरण के लिए उपयुक्त हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआइटी की टीम ने अपने डिजाइन में कुछ गुंबदाकार प्राकृतिक आवासों का निर्माण किया। हर आवास में करीब 50 लोग रह सकते हैं। इस डिजाइन को उन्होंने 'रेडवुड फॉरेस्ट' नाम दिया। इन आवासों में पेड़ों से भरे खुले स्थान के साथ प्रचुर मात्रा में पानी भी होगा। ये आवास सुरंगों के एक तंत्र से जुड़े होंगे। सुरंगों का प्रयोग कर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जाया जा सकेगा। ये सुरंग कॉस्मिक किरणों और तापीय बदलाव से आवास की रक्षा भी करेंगी।

    एमआइटी की इस टीम की सदस्य वेलेंटिना सुमिनी ने कहा, 'हमारा डिजाइन जंगल की संरचना पर आधारित है। इसकी मदद से पानी, मिट्टी और सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा का भरपूर प्रयोग किया जा सकेगा।' एमआइटी टीम का कहना है कि इस डिजाइन का प्रयोग पृथ्वी पर भी किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन का स्तर बढ़ने से फैला जीवन