ह्वाइट हाउस ने कहा, ट्रंप के शासन में भारत-अमेरिकी रिश्ते हो रहे मजबूत
यह बयान फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान सम्मेलन के दौरान नरेंद्र मोदी व डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के कुछ घंटों के बाद ही आया।
वाशिंगटन, पीटीआई। डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारत-अमेरिकी संबंध क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था से लेकर आतंकवाद से जंग के मुद्दे पर लगातार मजबूत हो रहे हैं। भारत के साथ रिश्ते पर यह टिप्पणी करते हुए ह्वाइट हाउस ने कहा कि दोनों देशों की लोकतंत्र व आतंक के खिलाफ लड़ाई में साझा प्रतिबद्धता है। भारत हमारा स्वाभाविक सहयोगी है।
ह्वाइट हाउस के मुख्य उप प्रेस सचिव राज शाह सोमवार को भारतीय पत्रकारों से बात कर रहे थे। शाह का यह बयान फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान सम्मेलन के दौरान नरेंद्र मोदी व डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के कुछ घंटों के बाद ही आया।
शाह ह्वाइट हाउस की प्रेस शाखा में अब तक के सबसे ऊंचे ओहदे पर आसीन भारतीय-अमेरिकी हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन से ज्यादा भारत-अमेरिका के बीच समानताएं हैं। शाह के अनुसार ट्रंप मोदी से बहुत प्रभावित हैं और दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सहयोग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इनपर चीन, पाकिस्तान या अन्य दूसरे देशों की काफी छोटी भूमिका है।
यह भी पढ़ें: 'बूढ़ा' कहा तो ट्रंप को लग गया बुरा, किम जोंग को दिया यह जवाब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।