Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुश सीनियर और जूनियर ने नहीं दिया था अपनी ही पार्टी के ट्रंप को वोट

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 03:56 PM (IST)

    सीनियर बुश के नाम से चर्चित एचडब्ल्यू बुश ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था। मगर वह हार गई थीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बुश सीनियर और जूनियर ने नहीं दिया था अपनी ही पार्टी के ट्रंप को वोट

    वाशिंगटन, एएफपी। दो पूर्व रिपब्लिकन अमेरिकी राष्ट्रपतियों सीनियर और जूनियर बुश ने वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को वोट नहीं दिया था। सीनियर बुश के नाम से चर्चित एचडब्ल्यू बुश ने जहां डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था। तो उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपना मतपत्र खाली छोड़ दिया था। अमेरिकी इतिहासकार मार्क अपडेग्राव ने अपनी किताब 'द लास्ट रिपब्लिकन' में यह रहस्योद्घाटन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी माह प्रकाशित होने जा रही किताब के अनुसार सीनियर बुश ने ट्रंप को डींगें हांकने वाला भी बताया। यह किसी पूर्व राष्ट्रपति द्वारा की गई ट्रंप की सबसे कड़ी आलोचना है।



    मार्क ने किताब में दावा किया है कि मई, 2016 में उनकी मुलाकात सीनियर बुश से हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं उनके (ट्रंप) बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन वह डींगे हांकने वाले हैं और उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से मैं ज्यादा उत्साहित नहीं हूं।'

    जूनियर बुश भी ट्रंप की उम्मीदवारी से खुश नहीं थे। ट्रंप के बारे में उनका कहना था, 'यह व्यक्ति नहीं जानता कि राष्ट्रपति होने के क्या मायने हैं?' जूनियर बुश को ट्रंप के रिपब्लिकन उम्मीदवार चुने जाने पर हैरानी और चिंता हुई थी।

    यह भी पढ़ें: जापान की सरजमीं से ट्रंप ने चेताया, कोई भी 'तानाशाह' अमेरिका को कम न आंके