Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर बिखरी चांदी, बटोरने को जुट गई भीड़

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 05:43 PM (IST)

    एक व्यापारी के बैग से 5 किलो चांदी के बहुत छोटे-छोटे दाने सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की नजर गई तो उन्होंने एक-एक दाना चुन लिया।

    सड़क पर बिखरी चांदी, बटोरने को जुट गई भीड़

    कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । सड़क पर 5 किलो चांदी बिखरी हो तो उसे उठाने के लिए लोगों की भीड़ लगनी स्वाभाविक है। बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में मंगलवार को ऐसा ही नजारा दिखा। दरअसल यहां से गुजरते वक्त एक व्यापारी के बैग से 5 किलो चांदी के बहुत छोटे-छोटे दाने सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की नजर गई तो उन्होंने एक-एक दाना चुन लिया। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, सब चांदी बटोर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों के कारण ट्रैफिक भी जाम हो गया। चांदी बिन रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। चांदी बटोर रहे एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि ऐसा मौका कौन छोड़ेगा भला।

    5 किलो चांदी का नुकसान झेलने वाले बिजनमैन गौतम नस्कर अपने भाग्य को कोस रहे हैं। मंगलवार सुबह वह राजरहाट की एक फैक्ट्री गए थे। पोलरहट में उनका बैग फट गया और 5 किलो चांदी सड़क पर फैल गई। वह मोटरसाइकल पर थे तो उन्हें इस बात का पता नहीं चला।

    इस नुकसान से गौतम बहुत परेशान हैं। उनका कहना है, यह चांदी सवा दो लाख रुपये की कीमत की थी। अनजाने में सारी चांदी चली गई। इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। मेरा बिजनेस डूब गया। पुलिस केवल 300 ग्राम चांदी रिकवर कर पाई है। जिन लोगों ने सड़क से चांदी बटोरी थी उनकी पहचान करना लगभग असंभव है।

     यह भी पढ़ें: बंगाल से रास के छह सीटों के लिए आठ जून को होगा चुनाव