बंगाल से रास के छह सीटों के लिए आठ जून को होगा चुनाव
22 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 मई निर्धारित किया गया है।
कोलकाता, [ जागरण संवाददाता] । पश्चिम बंगाल से छह राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त 2017 को पूरा हो रहा है। रिक्त होने वाले इन 6 सीटों को के लिए आगामी माह 8 जून चुनाव होना है। इस बाबत केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई।
आयोग की ओर से बंगाल विधानसभा को लिखित जानकारी दे दी गई है। बताया गया है कि राज्यसभा चुनाव के लिए 22 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 मई निर्धारित किया गया है।
वहीं 30 को नामांकन की जांच होगी और 8 जून को मतदान होगा। वहीं, विधानसभा सत्र की शुरुआत 19 मई से हो रही है जो 30 तक चलेगी। इसी दौरान उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल राय, देवब्रत मजुमदार, डेरेक ओ ब्रायन, दोला सेन का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है। इस कड़ी में माकपा के सीताराम येचुरी व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य का भी नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।