ममता ने कहा- नोटबंदी एक आपदा है इसने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है
कांग्रेस नोटबंदी का विरोध जताते हुए 8 नवंबर को देशभर में काला दिवस के रूप में मनाएगी।
कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) को 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स' करार दिया है। उन्होंने आगामी 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विरोध जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के डीपी पर काला अंधेरा दर्शा रही तस्वीर पोस्ट की है और जनता से भी ऐसा करने की अपील की है।
ममता ने कहा-'नोटबंदी एक आपदा है। इसने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। इस घोटाले के खिलाफ ट्विटर के डीपी को काले में बदल लेना चाहिए। ग्रेट सेल्फिश टैक्स लोगों को परेशान करने के लिए है, रोजगार छीनने के लिए है, व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने के लिए है, अर्थव्यवस्था को खत्म करने के लिए है। भारत सरकार जीटीएस को संभालने में पूरी तरह विफल रही है।'
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' करार दिया था। कांग्रेस नोटबंदी का विरोध जताते हुए 8 नवंबर को देशभर में काला दिवस के रूप में मनाएगी।
यह भी पढ़ें: कोलकाता के 72 वर्षीय नन गैंगरेप मामले पर आज आएगा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।