तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह
अमित शाह की बैठक नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाली थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।

कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। वे 11, 12 व 13 सितंबर को कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे प्रदेश नेताओं एवं कार्यकताओं के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा करेंगे। वे प्रदेश कमेटी को विशेष निर्देश भी दे सकते हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह बुद्धिजीवियों एवं उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करेंगे। सोमवार को स्वामी विवेकानंद आवास में स्वामीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमित शाह अपने तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत करेंगे। अमित शाह की बैठक नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाली थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। अत: भाजपा ने अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक का आयोजन किया है। अमित शाह ने पिछले साल अप्रैल में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।