Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे अमित शाह

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 12:54 PM (IST)

    भाजपा व पश्चिम बंगाल सरकार के बीच जारी सियासी लड़ाई के बीच अमित शाह कोलकाता पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे अमित शाह

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम देने से इन्कार किए जाने के बाद भाजपा व पश्चिम बंगाल सरकार के बीच जारी सियासी लड़ाई के बीच शाह रविवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में पार्टी के विस्तार व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आ रहे शाह 11 से 13 सितंबर तक कोलकाता में ही रहेंगे। शाह के कोलकाता कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि 10 सितंबर को रात करीब 11 बजे शाह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

    अगले दिन महानगर के आइसीसीआर सभागार में वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 12 सितंबर को वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। खासकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की हिंसा के शिकार हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों से मिलने का उनका कार्यक्रम है। 13 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दिन वे एक वाणिज्य मंडल के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

    पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें