Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और माकपा सांसद की वजह से युवक को मिला नया जीवन

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 11:55 AM (IST)

    माकपा व भाजपा ने किडनी गवां चुके एक गरीब युवक को बेहतर उपचार दिलाने के लिए मानवता दिखाई है।

    पीएम मोदी और माकपा सांसद की वजह से युवक को मिला नया जीवन

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। राजनीति में अपनी-अपनी जमीन बचाए रखने के लिए भले ही माकपा व भाजपा के बीच जुबानी जंग चलती रहती है, मगर दोनों दलों ने किडनी गवां चुके एक गरीब युवक को बेहतर उपचार दिलाने के लिए मानवता दिखाई है। माकपा के राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बनर्जी के अनुरोध पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी निधि से आर्थिक सहायता मुहैया कराई है। शीघ्र ही युवक की दोनों किडनी का प्रत्यारोपण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के पलासी क्षेत्र निवासी विवेक विश्वास (30) की बीमारी के चलते दोनों किडनी खराब हो गई थी। जवान बेटे की यह हालत देख परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा था। कुछ दिनों तक युवक का तेहट महकमा अस्पताल में उपचार कराया गया। इसके बाद उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर सरकारी अस्पताल में उपचार की सुस्त हालत देख परिवार को चिंता सताने लगी थी। डॉक्टरों ने परिवार को मरीज का करीब 30 जांच कराने को कहा था। उपचार में समय अधिक लगता देख परिवार ने विवेक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाने का निर्णय लिया, लेकिन अधिक खर्च देख गरीब परिवार के पांव डगमगाने लगे थे।

    उसी समय परिवार को किसी ने जानकारी दी की उपचार के लिए सांसद निधि से भी धन मिलता है। फिर क्या था परिवार ने माकपा के राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बनर्जी से संपर्क साधकर मदद की गुहार की। सांसद ने भी उपचार में मदद का हाथ बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया। पीएम मोदी ने अपनी निधि से 2.90 लाख रुपये अनुदान दिए जाने की संस्तुति कर दी। विवेक का कहना है कि मंगलवार सुबह इसकी जानकारी दिल्ली से सांसद ऋतब्रत बनर्जी ने उन्हें दी है। शीघ्र ही मुकुंदपुर के एक निजी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः ममता बोलीं-पश्चिम बंगाल के अंडे पूरी तरह हैं सुरक्षित, अफवाहों की होगी जांच

    यह भी पढ़ेंः ममता ने कहा-दंगाइयों से नहीं सीखनी हिंदुत्व की परिभाषा