Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एमएस धौनी : ए अनटोल्ड स्टोरी' की रेलनगरी में शू¨टग शुरू

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2015 01:31 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, खड़गपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र ¨सह धौनी पर बनने जा रही फिल्म 'एमएस धौन

    संवाद सहयोगी, खड़गपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र ¨सह धौनी पर बनने जा रही फिल्म 'एमएस धौनी : ए अनटोल्ड स्टोरी' की पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर में शू¨टग रविवार से शुरू हुई। इसके लिए फिल्म निर्माण से जुड़ी एक टीम शनिवार से शहर में डेरा डाले है। शू¨टग लगातार चार दिनों तक चलेगी, जिसके तहत धौनी के रेलवे की नौकरी के सिलसिले में खड़गपुर में रहने के दौरान के महत्वपूर्ण व यादगार पलों को फिल्माया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शू¨टग के लिए निर्माता-निर्देशक नीरज पांडेय समेत यूनिट के कई लोग अगस्त में ही शहर का गुपचुप दौरा कर चुके थे। इस फिल्म में धौनी का किरदार सुशांत ¨सह राजपूत निभा रहे हैं। रविवार को तड़के राजपूत पर एक दृश्य खड़गपुर के साउथ साइड स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब के पास फिल्माया गया, जिसमें राजपूत बाइक पर वहां पहुंचते हैं। यह दृश्य कई कट के बाद ओके हो पाई। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शू¨टग के लिए सेट लगाया गया। हालांकि इस दौरान कार्यालय परिसर में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त था। कई बाउंसर भी यूनिट के साथ थे। डीआरएम कार्यालय में शू¨टग इंडोर हुई, जिसके तहत धौनी का किरदार निभा रहे सुशांत को एक वरिष्ठ रेल अधिकारी के कमरे में कक्ष में दिखाया जाना था। सेट से जुड़े अधिकारियों ने सुरक्षा व व्यावहारिक कठिनाइयों का हवाला देते हुए फिल्म पर कुछ भी कहने से साफ इन्कार कर दिया। हालांकि इतना जरूर बताया कि फिल्म की शू¨टग 29 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न भागों में होगी। बताते चलें कि महेन्द्र ¨सह धौनी का करियर रेलवे की नौकरी के साथ वर्ष 1999 में शुरू हुआ था। खेल कोटे के तहत 2000 में उन्हें रेल महकमे में टिकट कलेक्टर की नौकरी मिली थी। वर्ष 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने तक वे इस नौकरी पर रहे। हालांकि टीम में चुने जाते ही धौनी ने वरीय अधिकारियों की अपील के बावजूद रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।