Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्सियांग में बम मिलने से हड़कंप

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 03:44 PM (IST)

    कर्सियांग मे बम मिलने से हड़कंप मच गई है। कर्सियांग में रखे बम की जांच करने पहुँची सीआइडी टीम।

    Hero Image
    कर्सियांग में बम मिलने से हड़कंप

    सिलीगुड़ी, [जागरण संवाददाता]। कर्सियांग मे बम मिलने से हड़कंप मच गई है। इसके अलावा दार्जिलिंग में गाडी में तोड़फोड भी हुई है। बम निरोधक दस्ता और सीआईडी की टीम पहुंची गई है।

    कर्सियांग मे आज बम मिलने से हड़कंप मच गई है। वैसे कोइ घटना होने से पहले बम निरोधक दस्ता और सीआईडी की टीम पहुंच गई है। गोरखालैंड मांग को लेकर फैली हिंसा को लेकर कर्सियांग संवेदनशील जगह है ऐसे में बम का मिलना शक की नजर से देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यह भी पढ़ें: बाथरूम से 150 बम बरामद, एक गिरफ्तार