बाथरूम से 150 बम बरामद, एक गिरफ्तार
बम मिलने की खबर के बाद इलाके में दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति मची रही। गौरतलब है कि हाल में भी मुर्शिदाबाद से 40 देशी बम बरामद हुआ था।

कोलकाता, [राज्य ब्यूरो] । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने 150 जिंदा देशी बम के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अब्दुल मलिक है।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरक्का थाना पुलिस की टीम ने सोमवार तड़के तोफापुर गांव में अब्दुल के घर पर छापा मारा। तलाशी में उसके घर के निर्माणाधीन शौचालय से प्लास्टिक के एक बैग में छिपाकर रखे गए 150 देशी बम व उसे बनाने में इस्तेमाल विस्फोटक व अन्य सामग्री जब्त किया।
इसके बाद पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। बम निरोधक दस्ते की टीम ने जांच के बाद जब्त सभी बम को निष्कि्रय कर दिया है। इधर, अब्दुल अपने घर में बम क्यों रखा था या इसके पीछे कोई राजनीतिक लिंक है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दूसरी तरफ, बम मिलने की खबर के बाद इलाके में दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति मची रही। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इन्कार किया है। गौरतलब है कि हाल में भी मुर्शिदाबाद से 40 देशी बम बरामद हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।