Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तृणमूल काग्रेस मजदूर युनियन की सभा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 07:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कर्सियाग : चाय बागान तृणमूल काग्रेस मजदूर यूनियन की सभा यहा के पार्टी कार्यालय में ...और पढ़ें

    Hero Image
    तृणमूल काग्रेस मजदूर युनियन की सभा

    जागरण संवाददाता, कर्सियाग : चाय बागान तृणमूल काग्रेस मजदूर यूनियन की सभा यहा के पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष जे.बी.तामंग ने की। सभा में सागठनिक गतिविधियों व क्रियाकलापों के बारे में चर्चा किया गया। सभा के निर्णय अनुसार इस यूनियन की एडहक (अस्थायी) कर्सियाग शाखा कमेटी गठन किया गया। नवगठित इस कमेटी में अध्यक्ष राजेन तामंग , उपाध्यक्ष अमीर लकान्द्री (गोविन्द ) व टंक प्रसाद

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मा , सचिव राजेन्द्र सिंह राजपूत , सह-सचिव क्रमश: एन.के.खवास, पूरन तामंग, प्रकाश थापा, देव प्रकाश राई , सुमित छेत्री व खजाची बिरेन देवान को रखा गया।

    सलाहकार में क्रमश: एच.बी.सुब्बा, डी.के.तामंग , नरेश विश्वकर्मा , सत्यवान तामंग , रतन गजमेर , बुलबुल तामंग , मनि कुमार गजमेर व डी तामंग को चयन किया गया। इस आशय की जानकारी तृणमूल काग्रेस पार्टी के नेता समृत छेत्री ने दी।

    उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तृणमूल काग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शाता छेत्री, महकमा कमेटी के चेयरमैन प्रदीप प्रधान, महासचिव शेखर प्रधान , जिला सदस्य किशोर प्रधान सहित काफी तादाद में पार्टी सदस्यों की उपस्थिति थी।