Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां धक्का मारे बगैर आगे बढ़ने का नाम नहीं लेता वाहन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 08:13 PM (IST)

    आठ गांवों को जोड़ने वाला गंगटाड़ी-सरनौल मोटर मार्ग बदहाल है।इस सड़क में कई स्थानों पर धक्का दिए बगैर वाहन आगे नहीं बढ़ता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यहां धक्का मारे बगैर आगे बढ़ने का नाम नहीं लेता वाहन

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: आठ गांवों को जोड़ने वाला गंगटाड़ी-सरनौल मोटर मार्ग बदहाल है। ग्रामीणों की कई बार गुहार लगाने के बाद भी शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस सड़क में कई स्थानों पर धक्का दिए बगैर वाहन आगे नहीं बढ़ता है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी के गंगटाड़ी से सरनौल मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 2002 में हुआ था। इसके बाद से ग्रामीण लगातार मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग करते आ रहे हैं। डामरीकरण को लेकर पीएमजीएसवाई पुरोला ने फरवरी 2014 में टेंडर निकाला। मगर डामरीकरण तो दूर की बात सड़क पर एक पत्थर नहीं बिछाया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।

    सरनौल ग्राम प्रधान कपूर चंद व क्षेत्र पंचायत सदस्य अवतार सिंह रावत का कहना है कि नौगांव ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र सरनौल तक ग्रामीणों के लंबे आंदोलनों के बाद मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ। मगर तीन साल से बाद भी डामरीकरण नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन व शासन तक इसकी शिकायत भी की। फिर भी कुछ नहीं हो पाया है। 

    उन्होंने बताया कि आज मार्ग की हालत यह है कि गंगटाड़ी से लेकर सरनौल तक जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। कई स्थानों पर तो धक्के मारकर वाहनों को आगे बढ़ाया जाता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। 

    वहीं पीएमजीएसवाई पुरोला के अधिशासी अभियंता शिव नारायण सिंह का कहना है कि सरनौल मोटर मार्ग पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण डामरीकरण प्रभावित हुआ। अब दूसरी निविदा निकाली गई है। जल्द ही सड़क की मरम्मत तथा डामरीकरण किया जाएगा। 

    यह गांव जुड़े हैं मोटर मार्ग से

    ठकराल पट्टी के फरी, गंगटाड़ी, कोटी, बंचाणगांव, चपटाड़ी, सरनौल, गडालगांव, बसराली तथा बडियाड़ पट्टी के पौंटी, गौल, छानिका, किमडार, क्षिंगाड़ी। 

    यह भी पढ़ें: बरसात रोक रही है बदरीनाथ व हेमकुंड यात्रा की राह

    PICS: पिथौरागढ़ में भूस्खलन से सड़कें बंद, नदियां उफान पर

    यह भी पढ़ें: धारचूला में फटा बादल, भूस्खलन से एक मकान ध्‍वस्‍त