बरसात रोक रही है बदरीनाथ व हेमकुंड यात्रा की राह
मानसून की बौछारों का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की भांति बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में यात्रियों की घटती संख्या इस ...और पढ़ें

गोपेश्वर, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मानसून की बौछारों का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की भांति बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में यात्रियों की घटती संख्या इसे तस्दीक करती है। हफ्तेभर पहले बदरीनाथ धाम में जहां 4229 यात्री पहुंचे, वहीं यह संख्या घटकर तीन जुलाई को 1585 पर आ गई। दूसरी ओर, हेमकुंड साहिब में भी यात्रियों की संख्या में खासी गिरावट दर्ज की गई है।
असल में, लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ राजमार्ग जगह-जगह मलबा आने से बाधित हो रहा है। दो दिन पहले यह मार्ग करीब साढ़े घंटे बंद रहा था। राजमार्ग के बंद होने व खुलने का क्रम जारी रहने से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। परिणामस्वरूप बदरीनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यही नहीं, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों की भी कमोबेश यही स्थिति है।
दूसरी ओर, सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में भी हफ्तेभर के भीतर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। 27 जून को यहां 1774 यात्री पहुंचे थे, जिनका आंकड़ा घटकर तीन जुलाई को 520 पर आ गया। उधर, मौसम का जैसा रुख है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में और कमी आने का अंदेशा जताया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।