Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस बार 15 अप्रैल से खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 06:40 AM (IST)

    इस बार गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 15 अप्रैल को खुलेंगे और 15 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में रोमांच के शौकीनों को गंगोत्री धाम खुलने का इंतजार नहीं रहेगा।

    इस बार 15 अप्रैल से खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: गंगोत्री नेशनल पार्क की सैर के लिए रोमांच के शौकीनों को अब गंगोत्री धाम के कपाट खुलने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस बार से पार्क के गेट 15 अप्रैल को खुलेंगे और 15 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोत्री नेशनल पार्क के निदेशक श्रवण कुमार ने बताया के शासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, पिछले साल तक पार्क के गेट गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही खोले जाते थे। 

    यह भी पढ़ें: तापमान बढ़ने से अपने वतन लौटने लगे हैं विदेशी मेहमान

    इसके बाद कपाट बंद होने साथ ही पार्क भी बंद कर दिया जाता था। गंगा का उद्गम स्थल गोमुख, भारत चीन सीमा से सटी नेलांग घाटी का क्षेत्र तपोवन,  कालिंदीपास और नंदनवन जैसे स्थल पार्क क्षेत्र में ही हैं।

    यह भी पढ़ें: आसन वेटलैंड में विदेशी परिंदों की सुरक्षा को सतर्क हुआ वन विभाग

    यहां जाने के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क की अनुमति लेनी पड़ती है।  स्थानीय ट्रैकिंग संचालक और पर्वतारोहण के शौकीन लंबे समय से पार्क की समयावधि में बदलाव की मांग कर रहे थे। 

    पार्क निदेशक के अनुसार नई व्यवस्था में पार्क छह की बजाए सात माह तक खुला रहेगा। इससे सैलानियों को भ्रमण के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। गौरतलब है कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को खोले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें-आसन झील में अब विदेशी परिंदों के साथ मछलियां भी करेंगी अठखेलियां