जाली नोट भी पहुंच रहे हैं बैंक तक, रहना होगा सतर्क
कालेधन और नकली नोट की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने इन नोटों को बंद कराने एक ऐलान क्या किया। बैंक में करेंसी बदलवाने के लिए नकली नोट भी आने लगे हैं।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: कालेधन और जाली नोटों की आशंका पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाया। जेब से निकाल कर जब लोग इन नोटों को लेकर बैंकों में पहुंचे तो इनमें कुछ नकली नोट भी सामने आए।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी जनपद में बीते 15 दिनों के अंतराल में तीन लाख रुपये के नकली नोट पकड़े गए थे। बाजार में भी नकली नोट फैलने की आशंका थी। अब जब पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों पर पाबंदी लगी तो बैंकों में नोटों की गड्डी के साथ नकली नोट लेकर भी लोग पहुंचे।
PICS: पांच सौ और हजार के नोट बंद होने से उत्तराखंड में हाहाकार
उत्तरकाशी की एसबीआइ की मुख्य शाखा के प्रबंधक फतेह सिंह रावत ने बताया कि सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को देख कर लें। उन्होंने बताया कि बीते रोज डुंडा शाखा में जो लोग पैसे जमा करने आए थे। उनमें कुछ लोगों के पास से पांच सौ व हजार रुपये के कई नोट नकली पाए गए। शहर की शाखा में भी कुछ नकली नोट आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।