उत्तरकाशी और हरिद्वार में भूकंप के हल्के झटके, लोग घरों से बाहर निकल आए
हरियाणा के रोहतक में आए भूकंप के झटकों से उत्तराखंड में भी धरती डोल उठी। उत्तरकाशी जिले की रंवाई और गंगा घाटी में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: हरियाणा के रोहतक में आए भूकंप के झटकों से उत्तराखंड में भी धरती डोल उठी। उत्तरकाशी जिले की रंवाई और गंगा घाटी में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस होने पर भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए।
हरिद्वार में भी कुछेक स्थानों पर झटके महसूस हुए। राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अनुसार कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
शुक्रवार सुबह चार बजकर 26 मिनट पर उत्तरकाशी शहर के अलावा जिले के बड़कोट, पुरोला, नौगांव समेत अनेक हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में सिर्फ उत्तरकाशी व हरिद्वार में भूकंप के मामूली झटके महसूस होने की जानकारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।