Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो... आधी रात को ग्‍लेशियर की दरार में फंसी महिला की कैसे बची जान

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 11:06 AM (IST)

    पुणे की वैज्ञानिक जयश्री डुम्‍बरे उत्‍तरकाशी में ग्‍लेशियर के बीच आधी रात को पर्वतारोहण का लुत्‍फ उठा रही थी। अचानक के दौरान अचानक उनके कभी न भूलने वाला हादसा हुआ।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: पंद्रह हजार आठ सौ फीट की ऊंचाई पर आधी रात को आप ग्लेशियर के बीच फंस जाएं और कोई मदद न दिखाई दिए तो आपका क्या हाल होगा? अंदाजा लगाना मुश्किल हैं न। पुणे की वैज्ञानिक जयश्री डुम्बरे के साथ उत्तरकाशी में ऐसा ही कुछ हुआ।
    निम के नेतृत्व में 27 मई को पुणे की जयश्री डुम्बरे (33 वर्ष) के साथ 34 अन्य युवतियां एडवांस कोर्स के लिए उत्तरकाशी से द्रौपदी का डांडा के लिए रवाना हुए थे। 15 जून को इन प्रशिक्षणार्थियों की टीम 15 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित कैंप-1 में पहुंचे। 16 जून की सुबह 6 बजे द्रौपदी का डांडा जो कि 18 हजार 600 फीट की ऊंचाई पर है उन्हें फतेह करना था। इसलिए 15 जून की रात की डेढ़ बजे ही सभी प्रशिक्षार्थियों ने पर्वतारोहण की तैयारी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- नैनीताल के बगड़ गांव में फटा बादल, भारी नुकसान
    अचानक हुए हादसे में जयश्री कुछ न कर सकी
    पर्वतारोहण की तैयारी के समय जयश्री अपनी साथी कस्तुरी के साथ थी। अचानक जयश्री के पांव के नीचे से बर्फ की सतह टूटी और वे 100 फीट गहरे क्रेवास (ग्लेशियर) के बीच में फंस गई। अचानक हुए हादसे को लेकर जयश्री पहले से तैयार नहीं थी। उन्होंने धैर्य नहीं खोया और साथी कस्तूरी को कैंप से मदद लेकर आने को कहा। कस्तुरी ने कैंप में आकर जयश्री के क्रेवास में गिरने की सूचना दी। कैंप में मौजूद दल तुरंत ही हरकत में आया और कस्तूरी के साथ जयश्री को सकुशल बाहर निकालने निकल पड़ा।


    तीसरे प्रयास में बाहर निकली जयश्री
    बचाव दल ने जयश्री को सकुशल बाहर निकालने के लिए तुरंत ही प्रभावी कदम उठाने शुरू किए। रात के डेढ़ बजे प्रशिक्षक शिवराज सिंह पंवार क्रेवास में उतरे। लेकिन पहली बार जयश्री को निकालने में असफल रहे। दूसरी बार प्रशिक्षक उम्मेद सिंह राणा क्रेवास में उतरे। उम्मेद ने जयश्री के हाथ पर टेप के जरिये रस्सी बांधी। लेकिन यह प्रयास भी असफल रहा।
    तीसरे प्रयास में शिवराज सिंह फिर क्रेवास में उतरे। पहले उन्होंने जयश्री के दोनों हाथों पर रस्सी बांधी। फिर ग्लेशियर के बीच से उन्हें निकालने के बर्फ के ऊपर गर्म पानी डाला। तब जाकर जयश्री को निकाला जा सका। यह रेस्क्यू एक घंटा 35 मिनट तक चला।

    पढ़ें-कुमाऊं में मौत बनकर बरस रहे मेघ, मरने वालों की संख्या 32 पहुंची
    20 जून की रात को उत्तरकाशी पहुंचने तथा 21 जून को स्वास्थ्य उपचार लेने के बाद 22 जून को जयश्री ने निम में पत्रकारों से बात की। धातु विज्ञान की सीनियर वैज्ञानिक जयश्री ने कहा कि जब वह 100 फीट गहरे क्रेवास के बीच में फंसी थी, तब उसे ख्याल आया था कि अगर वह बच गई तो पूरा जीवन पर्वतारोहण के लिए ही काम करेंगी।
    आज तक नहीं हुई दुर्घटना
    नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी की स्थापना सन 1965 में हुई थी। तब से लेकर संस्थान पर्वतारोहण प्रशिक्षण दे रहा है। अभी तक देश व विदेश के 26 हजार 500 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण ले लिया है। प्रशिक्षण के समय आज तक कोई ऐसी घटना नहीं घटी, जिसमें किसी प्रशिक्षणर्थी की जान गई हो।

    PICS: देहरादून में जोरदार बारिश, ओले भी गिरे

    comedy show banner
    comedy show banner