नैनीताल के बगड़ गांव में फटा बादल, भारी नुकसान
जिला मुख्यालय से 27 किमी दूर बगड़ गांव में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। क्षेत्र की संचार सेवा बाधित होने की वजह से घटना की जानकारी दूसरे दिन लगी है।
नैनीताल, [जेएनएन]: जिला मुख्यालय से 27 किमी दूर बगड़ गांव में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। क्षेत्र की संचार सेवा बाधित होने की वजह से घटना की जानकारी दूसरे दिन लगी है।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में बादल फटा, 25 मिनट में हुई 36 एमएम बारिश
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मेहरा ने बताया की बीते रोज भारी बारिश से गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया है। खेतों की जमीन बह गई है। पाइप लाइन ध्वस्त हो गई है। जीआईसी बगड़ को जाने वाले रास्ते बह गए हैं।
उत्तराखंड में बारिश और आंधी ने बरपाया कहर, देखें तस्वीरें...
जिस कारण आज विद्यालय में अवकाश कर दिया गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। क्षेत्र में खेती किसानी ही आजीविका का जरिया है। बारिश न होने से अधिकांश फसलें खेतों में ही खराब हो गई थी, अब अतिवृष्टि ने रही सही कसर भी पूरी कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।