पहले चेक किया फेसबुक अकाउंट, फिर कनपटी पर खुद को मारी गोली
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में एक युवक ने कनपटी पर तमंचा रखकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किच्छा, [जेएनएन]: फेसबुक, वाट्सएप और ट्वीटर के दौर में युवा अवसाद ग्रस्त होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में सामने आया है। एक युवक ने पहले अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया, फिर खुद कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, नगर के पूर्व चिकित्सक स्वर्गीय महर सिंह कामरा के पौत्र सुमित पाल सिंह (35 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र पाल सिंह न्यू पंजाबी कालोनी किच्छा में रहता था। युवक की रुद्रपुर में रेडीमेट कपड़े की दुकान है। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।
पहले युवक ने अपना फेसबुक अकाउंट दस मिनट तक चेक किया, फिर तमंचा अपनी कनपटी में रखकर गोली मार दी। घटना की जानकारी परिजनों के घर पहुचने पर लगी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।