Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां प्रेमी संग भागी, लोगों के तानों से दुखी बेटी ने लगाई फांसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 04:08 AM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा से सटे एक गांव की महिला प्रेमी के संग भागी तो गांव के लोग उसकी बेटी को ताने देने लगे। इससे दुखी किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    मां प्रेमी संग भागी, लोगों के तानों से दुखी बेटी ने लगाई फांसी

    खटीमा, ऊधमसिंह नगर: भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित एक गांव में मां के प्रेमी संग भागने के बाद ग्रामीणों के तानों से तंग आकर बेटी ने मौत को गले लगा लिया। इधर, लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झनकईया थानाक्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव में 16 वर्षीय किशोरी ने गत देर शाम झाले में लगी बल्ली में फंदा डालकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक मृतका की मां कुछ दिन पूर्व गांव के ही युवक गोपाल के साथ भाग गई थी। 

    इसको लेकर गांव के कुछ लोग किशोरी को ताने मारने लगे। इससे दुखी होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। आत्महत्या की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस ने शव नीचे उतारकर कब्जे में लिया। इस बीच उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर दिया। 

    ग्रामीणों ने किशोरी को आत्महत्या के लिए विवश करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच खटीमा से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बमुश्किल उत्तेजित ग्रामीणों को शांत कराया गया। 

    थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के ही गोपाल, विक्रम सरकार, मंजू, रवि मंडल, अधीर, सङ्क्षमदर व मिंटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी मिंटू को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।  

    यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान 

    यह भी पढ़ें: दादा की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, लगाई फांसी