Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी महिला के चक्‍कर में पड़ा पति, पत्‍नी ने कोतवाली में की धुनाई

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 06:02 AM (IST)

    उधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में एक पति ने सात फेरों के वचन नहीं निभाए तो पत्‍‌नी ने कोतवाली में ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।

    काशीपुर, [जेएनएन]: पति ने सात फेरों के वचन नहीं निभाए तो पत्‌नी ने आपा खो दिया। पीड़िता ने कोतवाली में ही अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। उसने महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है।

    सोमवार को कोतवाली का अलग ही नजारा देखने को मिला। पीड़ित भावना अपने पति विद्यासागर निवासी मानपुर रोड, फिरोजपुर की रिपोर्ट करने कोतवाली पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की गुहार पर उसके पति को कोतवाली बुलाया। जैसे ही वह कोतवाली पहुंचा तो गुस्साई पत्‌नी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए बमुश्किल मामला शांत करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-जीजा ने भाई और दोस्त संग साली से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया धरना; तब आया जीजा गिरफ्त में

    भावना ने आरोप है कि उसका पति दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाता है और उसे और पैसे न लाने पर तलाक लेने की धमकी देता। पति ने जिसके चलते उसे छोड़ दिया। भावना न्याय के लिए कोतवाली से लेकर पुलिस अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुकी है। करीब 11 महीने से वह पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। दो बच्चे भी उससे दूर हो गए।

    पढ़ें:-युवक ने बड़े भाई और भाभी को उतरा मौत के घाट

    भावना ने कहा कि पुलिस ने पति से पैसे ले लेती है। जिस कारण वह कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता कुछ माह पूर्व गुरू नानक कॉलोनी में भी एक बार पिटाई कर चुकी है। भावना की विद्यासागर से छह साल पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। उसके तीन बच्चे है।

    पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...

    कोतवाली पहुंची महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से भी भावना ने शिकायत की। अमिता ने पति को समझाया। उसने दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी और पत्‌नी को अपने साथ ले जाकर सही से रखने को कहा।

    पढ़ें:-शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो कहने लगा...