Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर संगठनों का प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 04:11 PM (IST)

    काशीपुर को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा न किए जाने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। विभिन्न संगठनों ने जिले की मांग को लेकर प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: मुख्यमंत्री की रैली में काशीपुर को जिला बनाने के संबंध में कोई घोषणा न होने से गुस्साए विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम का पुतला भी फूंका गया।
    गत दिवस काशीपुर में सीएम हरीश रावत की रैली में क्षेत्रवासी जिले की घोषणा की उम्मीद लगाए बैठे थे। सीएम की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं होने से विभन्न संगठनों से जुड़े लोग सड़क पर उतर गए। उन्होंने एमपी चौक पर प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पर की तालाबंदी, दिया धरना
    इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने काशीपुर को जिला घोषित करने का वादा किया था। इसके बावजूद रैली में जिला घोषित नहीं किया।

    पढ़ें-विरोध जारी, सड़क पर ही सो रहे हैं आंदोलनरत अतिथि शिक्षक
    उन्होंने कहा कि जिले की मांग यहां की जनता की है। राजनीतिक दलों ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है। चुनाव में जिले के दुश्मनों का पर्दाफाश किया जाएगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, जनजीवन उत्थान समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, व्यापर मण्डल अध्यक्ष दीपक वर्मा व फैज ए आम कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस मुनुवा आदि मौजूद थे।
    पढ़ें:-सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल

    पढ़ें-अतिथि शिक्षक बोले, मांगे नहीं मानी तो करेंगे आत्मदाह