Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    अलग-अलग हादसे में एक सुपरवाइजर सहित दो की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

    काशीपुर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत

    काशीपुर, [जेएनएन]: अलग-अलग हादसे में एक सुपरवाइजर सहित दो की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

    मूलरूप से ग्राम रामगढ़ खुटई, थाना रामकुला, जिला कुशीनगर निवासी 48 वर्षीय किशन चंद्र चतुर्वेदी पुत्र श्री निवास चतुर्वेदी यहां तीन माह से सुल्तानपुरपट्टी स्थित गुरु अमरदास स्टोन क्रेशर पर सुपरवाइजर था।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल में कार खाई में गिरी, एक पर्यटक की मौत; तीन घायल

    वह पास में ही वह सर्वेंट आवास में रहता था। गत देर शाम वह क्रशर के पास टहल रहा था। इस बीच चालक ने बजरी से लदा डंपर को बैक किया तो सुपरवाइजर इसकी चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में मिनी ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत

    स्टोन क्रशर पर तैनात कर्मचारियों ने उसे जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की दो बेटी हैं। चालक मौके पर ही डंपर छोड़कर भाग गया था।

    इधर, ग्राम जगतपुरपट्टी निवासी 65 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र लाखन सिंह गत रात को अपने ग्राम रामजीवनपुर में गया था। आज सुबह वह टैंपो से रामनगर दवा लेने जा रहा था। रास्ते में ग्राम जगन्नाथपुर में पीछे से स्कूली बस ने टैंपो पर टक्कर मार दी।

    यह भी पढ़ें: रामनगर में सड़क हादसा, मामा और भांजे की मौत

    इससे टैंपो में सवार भगवान सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों को हल्की चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने निजी वाहन से घायल भगवान को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: पीएसी के ट्रक से कुचलकर महिला ने सड़क पर तोड़ा दम