पीएसी के ट्रक से कुचलकर महिला ने सड़क पर तोड़ा दम
पीएसी के ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: सहारनपुर चौक पर मंगलवार सुबह पीएसी की बस की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है, जबकि तहरीर न मिलने के कारण चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले की 31वीं वाहिनी पीएसी की कंपनी गणतंत्र दिवस की ड्यूटी के लिए देहरादून आई हुई है। पीएसी के जवानों के ठहरने का बंदोबस्त सहारनपुर चौक स्थित शिवाजी धर्मशाला में किया गया है। मंगलवार सुबह जवानों को शिवाजी धर्मशाला छोड़कर बस चालक जितेंद्र बहादुर जैसे ही आगे बढ़ा सड़क पार कर रही एक वृद्धा बस के नीचे आ गई। बस का अगला पहिया वृद्धा के पैर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी सिटी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
पढ़ें: स्कूटी सवार युवक-युवती की सड़क दुर्घटना में मौत
एसपी सिटी ने बताया कि वृद्धा की पहचान रक्षा देवी (68) पत्नी जीवनचंद निवासी लक्खीबाग के रूप में की गई है। मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।