चोरों ने नहीं छोड़ा भगवान का दर, ले गए चांदी के बर्तन और मूर्ति
उधमसिंह नगर जनपद में चोरों ने भगवान का दर भी नहीं छोड़ा। सितारगंज स्थित शिव मंदिर से चोर चांदी के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
सितारगंज, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद में सितारगंज स्थित शिव मंदिर से चोर चांदी के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। मंदिर में चोरी की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
खटीमा बाई पास रोड पर ऊर्जा निगम की आवासीय कालोनी में शिव मंदिर है। गत रात में चोरों ने मंदिर गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। वहां से चोर चांदी की आरती की थाली, तीन चांदी के दिए, दो लोटे, नाग देवता की आरती की थाली, ठाकुर जी की मूर्ति, तांबे की नाग देवता की मूर्ति और कई बर्तन चुरा ले गए।
पढ़ें:-दसवीं के छात्र ने मां के खाते से उड़ाए 4.70 लाख, दोस्तों के लिए खरीदी...
घटना की जानकारी लोगों को सुबह तब हुई जब वे करने मंदिर पहुंचे। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में दयानंद भट्ट, महिपाल सिंह, विनोद पल, विजय, श्यामचरण, मंजू रावत ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी।
पढ़ें-चोरों ने चंडिका देवी की मूर्ति मंदिर से चुराई, जंगल में छोड़ा सिहांसन
लोगों का कहना था कि क्षेत्र में आएदिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है।
पढ़ें: रुद्रपुर में दो झपट्टामार गिरफ्तार, 15 मोबाइल किए बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।