पुलिस चौकी के सामने खोखे से सब्जियां उठा ले गए चोर
काशीपुर क्षेत्र में चोर पुलिस चौकी के सामने एक खोखे से ताजी सब्जियां उठाकर ले गए। चौकी के सामने हुई चोरी की इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जिले में चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है। यही कारण है कि चोर पुलिस चौकी के सामने एक खोखे से सब्जियां ही उठा ले गए।
इसे नोटबंदी का असर कहें का कुछ और। आजकल चोर नगदी चोरी करने के बजाय ऐसा सामान चुरा रहे हैं जो घर परिवार को चलाने के लिए जरूरी है। कहीं दुकान से राशन चोरी हो रहा है, तो अब काशीपुर में खोखे से सब्जी ही चोरी हो गई।
पढ़ें-मंदिर की घंटी चोरी करते पकड़ा गया युवक, धुनाई करके पुलिस को सौंपा
चोरी का यह घटना भी उस खोखे से हुई जो पुलिस टांडा उज्जैन पुलिस चौकी के ठीक सामने था। ऐसे में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। खोखे में सब्जी बेचने वाला तेजराम तो इसलिए बेफिक्र था कि चौकी के सामने किसकी मजाल है कि उसकी सब्जी पर हाथ लगाए।
पढ़ें:-महिला को सम्मोहित कर युवक उतार ले गए सोने के जेवर
रोजाना की तरह गत रात वह खोखे को त्रिपाल से बांधकर घर चला गया। सुबह वह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि चोर त्रिपाल काटकर सब्जी उठा ले गए। उसने पुलिस को सूचना दी। तेजपाल के मुताबिक चोर करीब दो हजार रुपये की सब्जी ले गए।
पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।