मंदिर की घंटी चोरी करते पकड़ा गया युवक, धुनाई करके पुलिस को सौंपा
रुद्रपुर में मंदिर की घंटिया चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: मंदिर में घंटिया चोरी कर ले जाते युवक को लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है। मंदिर समिति की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
जिला उधमसिंह नगर के किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित सांई मंदिर में वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते मंदिर की घंटियां उतारकर एक जगह एकत्र की गयी हैं।
पढ़ें: चोरों ने घर में मारी सेंध, पचास हजार की नकदी और जेवरात चोरी
बताया जाता है कि एक युवक मौका पाकर मंदिर के अंदर घुस गया और वहां रखी घंटिया चोरी कर भागने लगा। इसी दौरान मंदिर के पास खड़े एक युवक ने उसे घंटिया चोरी कर ले जाते देख लिया और शोर मचाना शुरु कर दिया।
आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ पहुंचे और उन्होंने पीछा कर युवक को घंटियों सहित दबोच लिया। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को हिरासत में ले लिया।
पढ़ें: शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम पता मोहल्ला खेड़ा निवासी नसीम अहमद पुत्र अब्दुल वली बताया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नसीम बदमाश है। मंदिर समिति की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।