Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग से दुष्कर्म में कोर्ट ने सुनाई दस साल की कैद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 06:00 AM (IST)

    नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्पेशल कोर्ट ने अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 90 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मामला द ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग से दुष्कर्म में कोर्ट ने सुनाई दस साल की कैद

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: दस माह पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्पेशल कोर्ट ने अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 90 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

    सितारगंज थाना क्षेत्र के शक्तिफार्म के भुजिया फार्म में 23 अप्रैल 2016 को अभियुक्त इरफान पुत्र इरशाद हुसैन एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।

    यह भी पढ़ें: बेचने के लिए किया नाबालिग का अपहरण, मिली ये सजा

    आरोप है कि कुछ महीने अपने साथ रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हल्द्वानी से बरामद कर लिया था। मामले की सुनवाई पॉक्सो कोर्ट में हुई।

    यह भी पढ़ें: किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को सात साल सजा

    शासकीय अधिवक्ता उमेश नाथ पांडे तथा सहयोगी अर्चना पीयूष पंत ने मामले में आठ गवाह कोर्ट में पेश कर आरोप को सिद्ध किया। विशेष न्यायाधीश नीलम रात्रा ने अभियुक्त को दोषी पाते हुए दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और साथ 90 हजार का जुर्माना लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म में दो को अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा

    यह भी पढ़ें: विदेशी महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल