Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म में दो को अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 07:08 AM (IST)

    दस माह पुराने दुष्कर्म के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार की कोर्ट ने मंगलवार को दो व्यक्तियों को 20 साल की सजा सुनाई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुष्कर्म में दो को अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: दस माह पुराने दुष्कर्म के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार की कोर्ट ने मंगलवार को दो व्यक्तियों को 20 साल की सजा सुनाई।

    बीते वर्ष चार अप्रैल को रामनगर क्षेत्र के एक गांव की एक महिला शौच के लिए कोसी नदी के समीप जंगल गई थी। इस बीच ग्राम खेड़ी कला मिलक जिला रामपुर निवासी राजेश व उसके साथी ऊदल ने महिला को पकड़कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पत्नी के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    आरोप था कि महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने हथियारों के बल पर महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला बेहोश गई थी। इस मामले में कोतवाली में पीड़िता की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद दुष्कर्म करने व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

    यह भी पढ़ें: हत्यारे पिता को धक्का देकर बेटे ने पूछा, क्यों खत्म किया परिवार

    पुलिस ने राजेश को आठ अप्रैल को गिरफ्तार किया था, जबकि ऊदल ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। अपर जिला सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में दोनों पर दोषसिद्ध हुआ। अदालत ने दोनों को दुष्कर्म के मामले में 20-20 साल एवं मारपीट में 16-16 माह की सजा सुनाई।

    इसके अलावा आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड जमा न करने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में हत्या के बाद अर्द्धनग्न हालत में फेंका शव