Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरगाह जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 06:00 AM (IST)

    दरगाह जा रहे तीन किशोर की बाइक पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    दरगाह जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

    काशीपुर, [जेएनएन]: दरगाह जा रहे तीन किशोर की बाइक पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    मोहल्ला अल्ली खां निवासी सावेश (16 वर्ष) पुत्र स्व. शकील हुसैन पुरानी सब्जी मंडी स्थित कपड़े की दुकान में काम करता था। वह मोहल्ला अल्ली खां निवासी आकिब पुत्र हफीज व फईम पुत्र मोहम्मद यूनुस के साथ सबेरात के मौके पर रात करीब एक बजे बाइक से रामनगर दरगाह पर दुआ मांगने जा रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में ग्राम पीरुमदारा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन राहगीरों ने 108 एंबुलेंस सेवा से उन्हें एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सावेश को मृत घोषित कर दिया। 

    यह भी पढ़ें: हरिद्वारः डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

    यह भी पढ़ें: चलती बस में चालक को पड़ा दौरा, पेड़ से टकराई; 41 घायल

    यह भी पढ़ें: घनसाली में बोलेरो खाई में गिरने से एक की मौत, दो लोग घायल