हरिद्वारः डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
हरिद्वार जिले में थाना पथरी के तहत पदार्था गांव के समीप देर रात एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: थाना पथरी के तहत पदार्था गांव के समीप देर रात एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक हरिद्वार की ओर से आ रहे थे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब पौने बारह बजे पदार्था गांव के समीप बाइक सवार दीपेंद्र (18 वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी टिकोला गांव, थाना पथरी अंकित (19 वर्ष) पुत्र वेदपाल, टिकोला गांव, थाना पथरी एवं विश्वास (22 वर्ष) पुत्र जगपाल निवासी बल्लावाला थाना खानपुर जैसे ही पदार्था गांव के समीप पहुंचे तो उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष हरिद्वार गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। टुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीण ओर परिजन जमा हो गए ओर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा भी पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर शांत कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।