महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में गंगोत्री से केदारनाथ जा रहा एकटेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि ...और पढ़ें

टिहरी, [जेएनएन]: तीर्थ यात्रियों से भरे ट्रैवलर वाहन के खाई में गिरने से दंपती समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। वाहन में चालक समेत कुल दस लोग सवार थे। घायलों को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले सभी यात्री गंगोत्री के दर्शन कर केदारनाथ जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर बाद साढ़े बारह बजे का है। घनसाली क्षेत्र के चंगोरा और घेरका गांव के लोगों ने वाहन को खाई में गिरते देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर राहत कार्यों में जुट गए। 23 किलोमीटर दूर घनसाली से पुलिस के आने तक ग्रामीण घायलों को खाई से निकाल चुके थे।
हादसे में चंद्रकांत (61) पुत्र सीताराम कालकर और उनकी पत्नी कुंदा चंद्रकांता (57) के अलावा मीना सुधाकर मोरारे (47) पत्नी सुधाकर मोरारे और संजय पाटिल (57) पुत्र रामराव पाटिल की मौत हो गई। जबकि चालक शाहनवाज हुसैन, पूर्णिमा देवी पत्नी संजय पाटिल, सुधाकर मोरारे, सतीश वासुदेव राय और उनकी पत्नी अर्चना व 15 साल की बेटी आरिया जख्मी हो गए।
घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को देहरादून के लिए रेफर किया गया है। घायल चालक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है।
बैरंग लौटा हेलीकाप्टर
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों सतीश वासुदेव राय और अर्चना को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भेजने के लिए प्रशासन ने देहरादून से हेलीकॉप्टर मंगाया, लेकिन लैंडिंग के लिए स्थान न मिलने के बैरंग लौट गया।
यह भी पढ़ें: बरातियों से भरी मैक्स गाड़ी खाई में गिरी, पांच की मौत
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बाइक खाई में गिरी, एक की मौत
यह भी पढ़ें: देहरादून से त्यूणी जा रही ओवरलोड यात्री बस टोंस नदी में समाई, 45 मरे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।