सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा स्थित एचएनबी महाविद्यालय के परा स्नातक कक्षाओं में सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य का घेराव किया।
खटीमा, [जेएनएन]: परा स्नातक कक्षाओं में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज छात्र नेताओं ने प्राचार्य का घेराव किया।
एचएनबी महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष दीपक चंद ने कहा कि परास्नातक कक्षाओं में सीट न बढ़ने से तमाम छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए यहां तत्काल सीटें बढ़ाई जाए।
पढ़ें:-उत्तराखंड: शिक्षकों की हड़ताल समाप्त, कल से स्कूल के हालात होंगे सामान्य
यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन की राह पकड़ेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन भी उन्होंने प्राचार्य को दिया। घेराव करने वालों में निर्मला, साक्षी, सनी, अनिल सिंह समेत तमाम छात्र नेता शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।