Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल के बाद काशीपुर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव स्थगित

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 11:33 AM (IST)

    गत रात हुए बवाल के बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: गत रात हुए बवाल के बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
    गौरतलब के कि छात्रसंघ प्रत्याशी के घर के बाहर दूसरे पक्ष के लोगों ने गत रात फायरिंग की। इसके बाद जिला प्रशासन ने फिलहाल चुनाव स्थगित करने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष पद के एक दावेदार के समर्थकों ने दूसरे दावेदार के घर पर फायर झोंकना
    आज विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री होनी थी और 30 सितंबर को नामांकन को पर्चे भरे जाने थे। तीन अक्टूबर को मतदान होना था। अध्यक्ष पद के दावेदार वीरजोत सिंह ग्रेवाल के डिप्लोमा इन टूरिज्म में फेल होने पर इसके समर्थकों ने बुधवार को हंगामा काटा। एमपी चौक पर जाम लगाकर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

    पढ़ें-छात्र गुटों में जमकर मारपीट, तलवार-डंडों से किया हमला
    इसके बाद शाम को अध्यक्ष पद के दावेदार साहिल कपूर के घर पर कुछ युवकों ने फायरिंग की। इससे शहर का माहौल खराब हो गया। इस पर पुलिस प्रशासन ने जिलाधिकारी से दिशा निर्देश मांगे थे। जिलाधिकारी चंद्रेश यादव ने पुलिस व महाविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजा है।
    पत्र में कहा गया है कि कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जाता है। चुनाव प्रभारी डॉक्टर मनोज उप्रेती ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन किया जाएगा।

    पढ़ें:-छात्रसंघ प्रत्याशी परीक्षा में हुआ फेल, विरोध में सड़क पर लगाया जाम