Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता से मांगी एक लाख की रंगदारी, भड़के कांग्रेसी, कोतवाली में किया प्रदर्शन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2016 01:13 PM (IST)

    एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के नौकर को धमकी देकर नेता से एक लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इसके विरोध में आज नगर के कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की।

    काशीपुर (उधमसिंह नगर)। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के नौकर को धमकी देकर नेता से एक लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इसके विरोध में आज नगर के कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की। इस दौरान जब एक नेता ने कांग्रेस नेताओं का परिचय देने लगे तो कोतवाल ने कहा कि सचिव वचिव क्या होता है। इस पर नेता भड़क गए और हंगामा काटते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मांफी मांगने की मांग को लेकर नेता धरने पर बैठ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेशपुर निवासी शफीक अहमद अंसारी की मोहल्ले में अंसारी शटरिंग सेंटर नाम से दुकान है। बीते रोज मोहल्ले का ही एक व्यक्ति तमंचा लेकर दूकन पर आया और नौकर बबलू से पूछा की मालिक कहां है। जब उसने बताया कि वह किसी काम से गए है। इस पर आरोपी ने नौकर को थप्पड़ मारकर कहा कि अपने मालिक से एक लाख रंगदारी देने को कह देना। आरोपी ने कहा कि मैं इलाके का बदमाश हूँ।


    आज आरोपी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाल से मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस बीच एक नेता ने कहा कि कोतवालजी आप को बता दें कि यहां पर आम जनता नहीं है, बल्कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव, नगर अध्यक्ष आदि स्तर के नेता हैं। इस पर कोतवाल राजन लाल आर्य ने कहा कि सचिव-वचिव क्या होता है, सबसे पहले पीड़ित है।

    इस पर कांग्रेसी भड़क गए और हंगामा काटते हुए पुलिस हाय हाय, मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा कि कोतवाल ने कांग्रेस पार्टी का अपमान किया है और जब तक माफी नहीं मांगें तब तक विरोध जारी रहेगा। गुस्साए नेताओं ने कोतवाली में धरने पर बैठकर नारेबाजी की।

    मामला बढ़ता देख कोतवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर माफी मांगी और कहा कि उनका आशय किसी को अपमान नहीं करना था। इस पर कांग्रेसियों ने धरना समाप्त कर दिया। हंगामा काटने वालों में मुकेश मेहरोत्रा, संदीप सहगल, जितेंद्र सरस्वती, मुशर्रफ हुसैन, मोहित चौधरी, गुरुमुख सिंह आदि शामिल थे।
    पढ़ें:-छह घंटे में ही खली फिट, दहाड़े खली, कहा कि खून का बदला खून से लेंगे