Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किच्छा में पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 04:47 PM (IST)

    पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पहले घेराबंदी की फिर दबिश देकर चार जुआरी दबोच लिए। उनके पास से हजारों की नगदी सहित मोबाइल भी बरामद किये है।

    किच्छा, उधमसिंह नगर, [जेएनएन]: सिरोली कला में लंबे समय से सिरदर्द बन चुके जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पहले घेराबंदी की फिर दबिश देकर चार जुआरी दबोच लिए। उनके पास से हजारों की नगदी सहित मोबाइल भी बरामद किये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पहले बच्चों को दूध में दिया जहर, फिर खुद पिया, कारण सुनकर चौक जाएंगे आप
    पुलभट्टा थाना एसओ हरेन्द्र चौधरी के निर्देश पर एसआई लाल सिंह बोरा, चंद्रप्रकाश बवाडी, कांस्टेबल नरेंद्र पाल सिंह, किशन सिंह, लक्षनाथ, विनोद मेहता, प्रकाश चंद के साथ सिरोली कला में दबिश दे छापेमारी की। पुलिस को देख कर जुआ खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया।

    पढ़ें:- पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
    पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया। पकडे गए लोगों ने अपने नाम अकील अहमद पुत्र हाफिज अहमद, मोहमद यासीन पुत्र मोहमद अहमद, रिजवान अली पुत्र मोहमद इस्लाम, परवेज पुत्र मुशर्रफ निवासी सिरोली कला बताए है। पुलिस ने उनके पास से 9590 रुपये नकद सहित दो मोबाइल बरामद किए हैं।

    पढ़ें:- विवाहिता गांव के युवक के साथ मना रही थी रंगरेलियां, परिजनों ने पकड़ा रंगेहाथ