खटीमा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले क जांच कर रही है।
खटीमा, [जेएनएन]: अवैध संबंधों के चलते एक युवक की धारदार हथियारों से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया। इस वारदात से गांव मे दहशत फैल गई है।
बग्गा 54 के रहने वाले राम अवध के पुत्र सूरज कुमार (18 वर्ष) का शव गांव के ही एक खेत में मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियारों से वार करने के निशान मिले हैं। क्षेत्राधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि सूरज कुमार के गांव में ही एक महिला से अवैध संबंध थे। जिसकी वजह से उसकी शनिवार देर रात हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के ही एक खेत में फेंक दिया गया था।
पढ़ें: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
रविवार को शव मिलने के बाद उसकी हत्या की जानकारी ग्रामीणों को मिली। उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है और हत्या करने वाले की खोज की जा रही है उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर पीड़ित परिवार की ओर से नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।