पत्नी से छेड़छाड़ का किया विरोध तो उसने पति के काट दिए कान
शादीशुदा जोड़ा बाजार में टहल रहा था। तभी एक फौजी युवक वहां आ धमका और युवती से छेड़छाड़ करने लगा। जब उसके पति ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कान काट दिए।
खटीमा, [जेएनएन]: एक शादीशुदा जोड़ा बाजार में टहल रहा था। तभी एक फौजी युवक वहां आ धमका और युवती से छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती के पति ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने न सिर्फ पति की धुनाई कर दी बल्कि उसके कान भी काट दिए। पढ़ें, पूरा मामला।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा स्थित श्रीपुर बिचवा के रहने वाले रामचंद्र शाम के वक्त अपनी पत्नी के साथ कजा बाग चौराहे पर एक फल की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान एक युवक आया और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करने लगा।
पढ़ें: पति और जीजा संग महिला ने पी शराब, नशा चढ़ा तो लगे बहकने; फिर...
जब रामचंद्र ने इसका विरोध किया था। उसने रामचंद्र को पीटा। यही नहीं अपने दांत से रामचंद्र के कान काट लिए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मोहनचंद निवासी सुजिया मोहलिया फौजी है।
पढ़ें: शादी के बहाने जंगल बुलाकर प्रेमिका पर जानलेवा हमला, रोते-रोते नंगे पांव पहुंची थाने
कोतवाल बीएल विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी और अंग भंग करने का मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें: दो शिक्षकों ने छात्र की मां से की छेड़छाड़, विरोध किया तो लगे मारने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।