Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव मैरिज के दो साल बाद पुलिस से पति बोला, साहब मुझे बीबी से बचा लो...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 07:20 AM (IST)

    पत्नी से खौफ खाया पति को जब कुछ नहीं सूझा तो वह एएसपी के पास पहुंच गया और गिड़गिड़ाने लगा कि साहब मुझे मेरी बीबी से बचा लो।

    काशीपुर, [जेएनएन]: प्रेम विवाह के दो साल बाद ही पति और पत्नी में अनबन। यही नहीं पत्नी से खौफ खाया पति को जब कुछ नहीं सूझा तो वह एएसपी के पास पहुंच गया और गिड़गिड़ाने लगा कि साहब मुझे मेरी बीबी से बचा लो। आइए जानते हैं पूरा मामला।
    क्षेत्र में एक युगल का प्रेम जब परवान चढ़ा तो उन्होंने अपने और परायों की भी सलाह नहीं मानी। उनकी जिद पर परिजनों ने 24 अक्टूबर 2014 को दोनों की शादी करा दी। अब पत्नी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पति ने एएसपी कमलेश उपाध्याय से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो कहने लगा...
    पति का आरोप है कि शादी के दो माह बाद ही पत्नी मायके रहने लगी। पत्नी का कहना है कि वह घरवालों से अलग हो जाए। पति ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानी और उसे व परिजनो को दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देने लगी।

    पढ़ें:-जीजा ने भाई और दोस्त संग साली से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया धरना; तब आया जीजा गिरफ्त में
    उसका पति जब उसे बुलाने गया तो पत्‌नी दोराहे पुलिस चौकी में चली गई। वहां भी उसने पति पर माता-पिता से अलग रहने के लिए दबाव बनाया। इनका एक बेटा भी है।

    पढ़ें:-युवक ने बड़े भाई और भाभी को उतरा मौत के घाट
    जब पति अलग नहीं हुआ तो पत्नी व उसके परिवार वाले तलाक की बात कर रहे है। तलाक न देने पर तीन लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। एएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश देकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

    पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...