Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडकुल की फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, संचालकों में हड़कंप

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    बीती देर रात सिडकुल की फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी रात भर जुटे रहे।

    उधमसिंह नगर, [जेएनएन]: सिडकुल स्थित फाइबर फैक्ट्री में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से आसपास की फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी रही।
    जानकारी के अनुसार, उधमसिंह नगर जनपद स्थित सिडकुल में दुर्गा फाइबर फैक्ट्री बहुमंजिली इमारत में चलती है। बीती रात करीब 11 बजे संदिग्ध कारणों से फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: किराने की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान राख
    फैक्ट्री में फाइबर होने की वजह से आग लगातार बढ़ती जा रही थी। इस घटनाक्रम से फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने फायरब्रिगेड टीम को सूचना दी और खुद जान बचाकर बाहर भागे।

    पढ़ें:-आग से राख हो गए बेटी की शादी के लिए बनाए गहने
    सूचना के कुछ ही देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं। आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं। पूरी रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इसी फैक्ट्री में करीब एक साल पूर्व भी आग लगी थी। उसकी वजह शॉट सर्किट बताई गई थी।

    पढ़ें:-युवक से संग भागी बहन तो भाई ने फूंक डाला प्रेमी का आशियाना

    पढ़ें:-सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सामान राख

    पढ़ें:-चलते ट्रैवलर में लगी आग, बाल-बाल बचे पर्यटक