आज कल राज्य में आ रहे दिल्ली वाले करते हैं बड़ी बातें: सीएम रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज कल राज्य में आ रहे दिल्ली वाले बड़ी बातें तो करते हैं। अब दिल्ली वाले गुमराह करने वाली बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं।
सितारगंज, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते हैं। बड़ी बातें तो आज कल राज्य में आ रहे दिल्ली वाले करते हैं। जब ढाई साल पहले वह सीएम बने थे तो प्रदेश समस्याओं से जूझ रहा था। अब प्रदेश विकास में अग्रणी है। अब दिल्ली वाले गुमराह करने वाली बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं।
रावत ने कहा दिल्ली वालों के पास बड़ी पूंजी है। जिससे वह कुछ भी कर सकते हैं। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने वादा किया था कि आते ही गरीब की थाली सस्ती होगी, लेकिन सबने देख लिया क्या हुआ। महंगाई कम नहीं हुई। कहा कि विकास दर में राज्य किसी से पीछे नहीं है। पहले राज्य में लोगों को 14 घंटे बिजली मिलती थी, अब 24 घंटे मिल रही है।
पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान का मुद्दा बना चारधाम
सीएम ने कहा कि देश में गन्ने का सबसे अधिक भुगतान करने वाला राज्य उत्तराखंड है। सितारगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों का अवशेष भुगतान जल्द हो जाएगा। गुरुवार को सीएम हरीश रावत ग्राम बिचवा के हाईस्कूल मैदान पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि राज्य की सड़कों की हालत देश के अन्य राज्यों से बेहतर है। कहा उनका प्रयास है कि सरकार गरीबों तक पहुंचे।
पढ़ें:-पीएम मोदी के 'तेल डलवाने' की बात पर नाराज हुए सीएम हरीश
पढ़ें:-मैं रिबन काटने वाला पीएम नहीं, मैंने लड़ाई छेड़ दी है: पीएम मोदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।