Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के 'तेल डलवाने' की बात पर नाराज हुए सीएम हरीश

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:20 AM (IST)

    सीएम रावत ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अपने भाषण में स्कूटर की टंकी में 35 लीटर तेल डलवाने की बात कहकर भ्रष्टाचार की जो बात कही गयी, वह सही नहीं थी।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते रोज देहरादून में रैली के दौरान कही गई बातों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें पीएम को शोभा नहीं देती।

    देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में सीएम रावत ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अपने भाषण में स्कूटर की टंकी में 35 लीटर तेल डलवाने की बात कहकर भ्रष्टाचार की जो बात कही गयी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान का मुद्दा बना चारधाम

    कहा, आपदा के पैसे का दुरूपयोग का संदेश देश विदेश में जाता है। आपदा जैसे मामलों पर नियमों से ऊपर जाकर फैसले लेने पड़ते हैं। पीएम द्वारा ये बात कहने के बाद ये मामला गंभीर हो जाता है इसलिए सरकार चंडीगढ़ के रिटायर्ड जज एमएस चौहान से इसकी जांच करवाएगी। जांच के लिए 6 महीने का वक्त तय किया गया।

    पीएम ने अपने भाषण में उत्तराखंडवासियों का मन छुआ, तस्वीरें

    टीम आपदा के दौरान लापरवाही या आपदा के पैसो का दुरुपयोग करने के मामले की जांच करेगी। सीबीआई जांच करवाने के सवाल पर सीएम ने कहा सीबीआई की निष्पक्षता पर संदेह है इसलिए ज्यूडिशियल जांच करवा रहा हूं। प्रधानमंत्री को इन मामलों की खुद अंदरूनी जांच करवानी चाहिए थी। कहा, आपदा के दौरान के सभी लोग अब भाजपा में जा चुके हैं।

    पढ़ें:-मैं रिबन काटने वाला पीएम नहीं, मैंने लड़ाई छेड़ दी है: पीएम मोदी